ओलंपिक के आगाज के लिए टोक्यो पूरी तरह से तैयार है। ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 23 जुलाई को जापान की राजधानी टोक्यो में पारम्परिक और औपचारिक रूप से किया जायेगा। भारतीय समयानुसार यह उद्घाटन समारोह शाम 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। इस बार ओलंपिक का शुभांकर है- मेरातोयवा। जापानी राजधानी टोक्यो में नव-निर्मित नेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस उद्घाटन समारोह का आयोजन कोविड महामारी के कारण सादगी से किया जायेगा।
पहली बार उद्घाटन समारोह में दो ध्वजवाहक
वहीं ऐसा पहली बार होगा जब किसी देश के दो ध्वजवाहक अपने-अपने देश के खिलाड़ियों का नेतृत्व करेंगे। भारत की ओर से मुक्केबाज मैरी कॉम और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को उद्घाटन समारोह के लिए भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है।
भारत के 127 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
खेलों का महाकुंभ पहली बार बिना दर्शकों के आयोजित होगा, क्योंकि जापान में कोरोना के कारण आपातकाल लगा दिया गया है। वहीं टोक्यों ओलंपिक में 46 खेल स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी, जिसमें 206 देशों के करीब 11 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलों के इस महाकुंभ में भारत के 127 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
टोक्यों में यहां से बने हैं मेडल
ओलंपिक के दौरान दिये जाने वाले पदक जापान के रिसाईकल्ड इलैक्ट्रॉनिक उत्पादों से बने हैं। ये पदक खिलाड़ियों के उत्साह और विविधता को प्रदर्शित करेंगे। ओलंपिक खेलों का समापन समारोह आठ अगस्त को होगा।
तीरंदाजी में उतरेगा का भारत
कल होने वाले मुकाबले में सुबह 5:30 से शुरू हो रहे तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरुष-महिला एकल क्वालिफिकेशन राउंड में भारत उतरेगा, जिसमें तीरंदाजी में दीपिका कुमारी, अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप हिस्सा लेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
वहीं भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आज कई सांसदों के साथ मिलकर विक्ट्री पंच बनाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि सभी टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए, अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के वीडियो हैश टैग हमारा विक्टरी पंच के साथ साझा करें।
In a bid to boost the morale of Indian athletes, Union Minister @ianuragthakur along with other MPs show a 'victory punch' & chant 'Jai Hind' as they cheer for the Indian players participating in #TokyoOlympics.
Video- ANI#cheer4india#Tokyo2020 pic.twitter.com/lGrKIw80Vu
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 22, 2021