Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंची भारतीय मुक्केबाजी टीम अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
(493 words)
अमित पंघाल और मैरी कॉम की अगुवाई में भारतीय मुक्केबाजी टीम आगामी ओलंपिक खेलों के लिए रविवार को टोक्यो पहुंच गई। ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से हो रहा है।
भारतीय मुक्केबाजों ने इटली में खूब बहाया पसीना
भारतीय मुक्केबाजों ने इटली में ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत की थी और शनिवार को टीम टोक्यो के लिए रवाना हुई थी। बॉक्सिंग फेडरेशन ने ट्वीट किया,”बहुप्रतीक्षित टोक्यो 2020 के लिए मुस्कुराते हुए चेहरों और बड़े दिल के साथ हमारा मुक्केबाजी दल टोक्यो में सुरक्षित रूप से उतर गया है।”
पुरुष मुक्केबाजी टीम में हैं ये खिलाड़ी
पुरुष मुक्केबाजी टीम में नंबर एक और एशियाई खेलों के चैंपियन पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा) और सतीश कुमार ( 91 किग्रा) शामिल हैं।
महिला टीम में हैं ये खिलाड़ी
महिला टीम में मैरी कॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) शामिल हैं। इससे पहले मुक्केबाजी टीम से पहले भारतीय निशानेबाजी टीम भी शनिवार को आगामी ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो पहुंची थी।
कुल 127 भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया है क्वालीफाई
बता दें कि कुल 127 भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, जो कि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले रियो ओलंपिक के लिए 117 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था।
135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं और आशीर्वाद इनके साथ
दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच टोक्यो ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने जा रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों के साथ 135 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें जुड़ी हैं, जिसके लिए वे सोशल मीडिया के जरिए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे हैं।’
54 एथलीटों सहित 88 सदस्यीय भारतीय दल शनिवार को ओलंपिक के लिए हुआ रवाना
वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात को ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले 54 एथलीटों सहित 88 सदस्यीय भारतीय दल को औपचारिक तौर पर रवाना किया गया। इसमें आठ खेलों यानी बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, जिमनास्टिक और टेबल टेनिस से संबंधित एथलीट एवं सहयोगी स्टाफ नई दिल्ली से टोक्यो के लिए रवाना हुए।
ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण
इस दौरान केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जब आप ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जाते हैं तो यह आपके लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण होता है। यह आपके अनुशासन, दृढ़ संकल्प एवं समर्पण के कारण संभव हुआ है और इसीलिए आप यहां टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि जब आप मैदान में होंगे, जब आप प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे होंगे, तो आप अपनी पूरी ऊर्जा, दृढ़ संकल्प और प्रेरणा के साथ वहां होंगे। जैसा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि बिल्कुल खुले दिमाग के साथ जाएं। 135 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं, उनकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं।’
(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)