J&K: कुलगाम के तनवीर अहमद ने ऑल इंडिया सेकेंड रैंक से IES परीक्षा की पास अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
कहते हैं कि ज्ञान और तालीम से सब कुछ हासिल हो सकता है। इसी तालीम की बदौलत श्रीनगर से करीब 80 किलोमीटर दूर कुलगाम के सुदूर निगीनपोरा कुंड गांव के रहने वाले तनवीर अहमद खान ने आइ.एस. परीक्षा पास कर इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में दूसरा स्थान हासिल किया है।
यह एक नया कश्मीर, जहां मजदूर का बेटा भी करता है बड़ा चमत्कार
यह एक नया कश्मीर है, जहां एक मजदूर का बेटा भी बड़ा चमत्कार करने लगा है। तनवीर ने बताया कि वो उस इलाके से आते हैं, जहां यदि कोई ऑनलाइन सेमिनार अटेंड करना चाहे या यूट्यूब पर कोई लेक्चर सुनना चाहे तो इंटरनेट के अभाव में संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में तनवीर ने अपनी किताबों पर ही पूरा फोकस किया। तनवीर कहते हैं कि बुक्स आर दी बेस्ट फ्रेंड्स।
सरकारी स्टाइपेंड पाने को किए खूब जतन
तनवीर ने मास्टर्स के दौरान निर्णय किया कि उन्हें नेट-जेआरएफ क्वालीफाई करना है क्योंकि ऐसा करने से सरकार से स्टाइपेंड प्राप्त होता है। इसके लिए उन्होंने इसमें भी मेहनत की और इसे हासिल करने के लिए सफलता प्राप्त की। तनवीर ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में नेट-जेआरएफ क्वालीफाई किया।
सरकारी योजनाओं की तारीफ की
तनवीर ने इस बात की जानकारी भी साझा की कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने हाल ही में कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी के लिए एक स्कीम की घोषणा की है। इसमें जम्मू-कश्मीर के युवा वर्ग को मुफ्त में कोचिंग प्राप्त करने का मौका मिलता है। तनवीर ने सरकार के इस कदम को काफी सराहा है।
जिम्मेदारियां करेंगे पूरी
ऐसी ही सरकार की तमाम योजनाएं हैं, जिसमें पढ़ाई करने वाले युवा भी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बन सकते हैं। तनवीर कहते हैं कि सफलता हासिल करने के लिए और इस देश के लिए कुछ करने की लगन होनी चाहिए। तनवीर कहते हैं कि भारत सरकार अब भविष्य में मुझे जो भी जिम्मेदारियां देंगी मैं उनको 100 प्रतिशत पूरा करने के प्रयास करूंगा।