India vs Sri Lanka: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी यंग ब्रिगेड
इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि 27 जुलाई को रात 8 बजे से खेला जायेगा। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को आसानी से शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया आज के मैच को जीतकर टी-20 श्रृंखला भी अपने नाम करने की कोशिश करेगी। इससे पूर्व शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया था। युवाओं से सजी टीम इंडिया टी-20 सीरीज को भी जीतना चाहेगी। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी टी-20 सीरीज होगी। ऐसे में शिखर धवन की अगुवाई वाली युवा ब्रिगेड की कोशिश होगी कि वो शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश करें।
#TeamIndia win the 1st #SLvIND T20I by 38 runs 💪
We go 1-0 in the series 🙌 pic.twitter.com/9FfFbx2TTZ
— BCCI (@BCCI) July 25, 2021
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव
दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है। टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। इस लिहाज से इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो टीम में बदलाव हो सकते हैं। शिखर धवन के नेतृत्व में श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में ही धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को धूल चटा दी।
किसका पलड़ा रहा है भारी
भारतीय टीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका पर हावी रही है। भारत और श्रीलंका बीच अब तक 20 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारतीय टीम ने 14 मुकाबलों को अपने नाम किया है। श्रीलंकाई टीम केवल पांच मुकाबले ही जीतने में सफल रही है। इसके अलावा टी-20 क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत रहा है अजेय
दोनों टीमों के बीच अबतक चार टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इनमें से तीन पर भारतीय टीम ने कब्जा जमाया है और एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है। इस सीरीज से शिखर धवन टी-20 में अपनी कप्तानी का डेब्यू कर रहे हैं। वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कप्तानी करने वाले सबसे अधिक उम्र के कप्तान बने हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसानका, चरिथ असलंका, वानिन्दु हसरंगा, अशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असित फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा और इसुरू उदाना।