India vs England: सिराज के दोहरे झटकों से बिखरी इंग्लैंड को रूट ने संभाला
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है। युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लगातार झटकों के चलते दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिये हैं। भारत की पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अभी भी 245 रन पीछे है। इंग्लिश कप्तान जो रूट 48 और बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, ऐसे में तीसरे दिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की पारी कितनी देर और चलती है। अभी तक इंग्लैंड की ओर से बर्न्स, सिबली और हमीद आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
364 पर सिमटी भारत की पहली पारी
भारत ने दूसरे दिन का खेल 276/3 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एक के बाद एक उसके धड़ाधड़ चार विकेट गिर गए। पहले दिन के हीरो केएल राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन भारत ने 88 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमटी। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। यह 31वीं बार है, जब एंडरसन ने पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के आर अश्विन (30 बार पांच विकेट) हैं। एंडरसन के अलावा ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड ने दो-दो, जबकि मोइन अली ने एक विकेट लिया।
मेजबानों की खराब शुरुआत
दूसरी तरफ से इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं। 23 रन के स्कोर पर डोम सिबली (11) के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। इसके तुरंत बाद हसीब हमीद (0) भी चलते बने। इन दोनों खिलाड़ियों को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया। सिराज ने इन दोनों बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। इसके बाद जो रूट और रोरी बर्न्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। बर्न्स को मोहम्मद शमी ने 49 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।
बुमराह-इशांत रहे फीके
मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा फीके साबित हुए। दोनों ही गेंदबाज अपनी लय में नहीं दिखे। बुमराह ने दूसरे दिन कुल 9 ओवर फेंकें और 23 रन खर्च किये। इशांत ने अपने कोटे के 11 ओवरों में 32 रन खर्च किये। दोनों ही गेंदबाजों को कोई सफलता हासिल नहीं हुई।
रूट बने इंग्लैंड के दूसरे सफल बल्लेबाज
इंग्लिश कप्तान जो रूट ने दूसरे दिन पहली पारी में 14वां रन बनाते ही एक खास मुकाम पा लिया। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ एलिस्टर कुक हैं, जिनके नाम टेस्ट में 12472 रन दर्ज हैं। रूट ने पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के 8900 रनों को पीछे छोड़ दिया। गूच ने 118 टेस्ट में इतने रन बनाए थे, जबकि रूट ने 107वें मुकाबले में उन्हें पीछे छोड़ दिया।
जो रूट के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 21 शतक और 50 अर्धशतक हैं, जो गूच से अधिक हैं। गूच ने अपने करियर में 20 शतक और 46 अर्धशतक लगाए थे। रोचक बात यह है कि जब रूट ने करियर का आगाज किया था तब टीम के कोच ग्राहम गूच ही थे।