Ind vs Eng: इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बीते 17 अगस्त को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में एक वक्त ऐसा था, जब इंग्लैंड जीत की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन समय रहते टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ वापसी की, बल्कि इंग्लैंड को लॉर्ड्स के मैदान पर शिकस्त भी दी। भारत ने इंग्लैंड को 7 साल बाद लॉर्ड्स के मैदान पर हराया है। इससे पहले भारत ने वर्ष 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इंग्लैंड को धूल चटाई थी।
बुमराह-शमी की साझेदारी
टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत 8 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। टीम इंडिया के सभी प्रमुख खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में नौंवें और दसवें नंबर पर बल्लेबाज करने आए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के संकटमोचक बने। इन दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के हाथ से मैच छीनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शमी और बुमराह ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मोहम्मद शमी ने नाबाद 56 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। जिसके चलते भारत 271 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
इंग्लिश ओपनर लौटे शून्य पर
272 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लिश टीम का पहला विकेट 1 रन के स्कोर पर गिर गया। जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को शून्य पर आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड की पारी का दूसरा ओवर मोहम्मद शमी फेंकने आए। उन्होंनें ओवर की चौथी ही गेंद पर डॉम सिब्ली को भी शून्य पर पवेलियन भेज दिया। इस तरह भारत ने शुरू से ही शिकंजा कस लिया। इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब दोनों सलामी बल्लेबाज अपने घर में बगैर खाता खोले आउट हुए।
सिराज ने झटके दो गेंदों पर दो विकेट
यह मैच का वह वक्त था जब मोइऩ अली और जोस बटलर मैदान पर डटे हुए थे। ऐसे में लग रहा था कि यह दोनों बल्लेबाज मैच को आसानी से ड्रॉ करा देंगे। लेकिन 39वें ओवर में गेंदबाजी करने आई मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर मैच का रुख पलट दिया। इस दौरान सिराज ने 39वें ओवर की पहली गेंद पर मोइऩ अली को आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर सैम करन का विकेट झटकर कर भारत को मैच में वापस ला दिया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
लॉर्ड्स पर मिली इस विजय के बाद भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 टेबल पॉइंट में दूसरे स्थान पर पहुंच गयाहै है। वेस्टइंडीज इस चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। कैरेबियन टीम ने अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसे वह जीतने में सफल रही। विंडीज टीम के 12 अंक हैं। इंग्लैंड की टीम तीसरे पायदान पर है। इंग्लिश टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक मुकाबला हारा और एक ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड के पास फिलहाल दो अंक हैं।
शमी-बुमराह ने बनाया ये रिकॉर्ड
शमी और बुमराह ने अब भारत की तरफ से लॉर्ड्स के मैदान में नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है। इन दोनों ने मिलकर 89* रन जोड़े। इससे पहले कपिल देव और मदन लाल ने 1982 में लॉर्ड्स के मैदान में ही 66 रनों की साझेदारी की थी। शमी और बुमराह की जोड़ी ने इंग्लैंड में नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी अपने नाम कर ली है।
सिराज-इशांत की पेस से लड़खड़ाई इंग्लैंड
मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी दमदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को लगातार झटके दिए। सिराज ने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट झटके। सिराज ने पहली पारी में सिबले, हसीब हमीद, बेयरस्टो और रॉबिनसन का विकेट लिया। दूसरी पारी में भी सिराज ने जोस बटलर, मोइन अली, सैम करेन और जेम्स एंडरसन का विकेट लिया। इशांत शर्मा ने भी सिराज का बखूबी साथ निभाया। इशांत ने पहली पारी में तीन तो दूसरी पारी में दो विकेट झटके। पहली पारी में इशांत ने जोस बटलर, सैम करेन और मोईन अली का विकेट लिया। दूसरी पारी में उन्होंने हसीब हामिद और जॉनी बेयरस्टो का विकेट झटका।
विश्व के चौथे सफल कप्तान बने कोहली
इस जीत के साथ कोहली टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। लॉयड की कप्तानी में विंडीज ने 36 टेस्ट मैच जीते थे। कोहली की कप्तानी में भारत की यह 37वीं टेस्ट जीत है। विराट से आगे अब केवल साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (53 जीत), ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (48 जीत) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ (41 जीत) आगे हैं।