26 अगस्त को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर राजनीतिक दलों के नेताओं को देंगे जानकारी अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
सरकार गुरुवार को सभी राजनीतिक राजनीतिक दलों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराएगी। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को सभी पार्टियों के संसदीय दल के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
In view of developments in Afghanistan, PM @narendramodi has instructed that MEA brief Floor Leaders of political parties.
Minister of Parliamentary Affairs @JoshiPralhad will be intimating further details.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 23, 2021
26 अगस्त को सुबह 11 बजे अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति की दी जाएगी जानकारी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजनीतिक दलों के संसदीय दल के नेताओं को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संसद भवन एनेक्सी में 26 अगस्त को सुबह 11 बजे अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति की जानकारी देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी को ई-मेल के जरिए निमंत्रण भेज दिया गया है और सभी से इस बैठक में शामिल होने का अनुरोध भी किया गया है।
अब तक काबुल से तकरीबन छह सौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल चुका भारत
भारत अभी तक अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से काबुल से तकरीबन छह सौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल चुका है। भारत का यह अभियान अमेरिका और अन्य मित्र राष्ट्रों के सहयोग से चल रहा है। भारतीय नागरिकों को दुशांबे और कतर के जरिए वायु मार्ग से लाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से तत्काल विशेष अफगानिस्तान प्रकोष्ठ से संपर्क करने को कहा है।
अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों की मदद के लिए काम कर रहा विशेष प्रकोष्ठ
अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों की मदद के लिए विशेष प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। वहीं अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। विदेश मंत्री के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके बताया कि अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी में मदद की जा रही है। 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 यात्रियों को एक AI-1956 उड़ान दुशांबे से दिल्ली पहुंचा। इन लोगों को वायु सेना के विमान से काबुल से लाया गया था।
Helping in the safe return from Afghanistan.
AI 1956 enroute to Delhi from Dushanbe carrying 78 passengers, including 25 Indian nationals. Evacuees were flown in from Kabul on an @IAF_MCC aircraft.@IndEmbDushanbe pic.twitter.com/BcIWLzSLrL— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 24, 2021