1983 वर्ल्ड कप टीम के हीरो यशपाल शर्मा नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य यशपाल शर्मा का आज 66 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। यशपाल उस विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे, जिसने उस समय की अजेय मानी जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम को लॉर्ड्स पर धूल चटाकर यह खिताब जीता था। यशपाल शर्मा को 1983 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उस अर्धशतकीय पारी के लिए याद किया जाता है, जिसने करोड़ों लोगों की जुबां पर इंडिया-इंडिया का नारा लगवाया था। यशपाल ने माइकल होल्डिंग, जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स, मैलकम मार्शल की गेंदों को बार-बार बाउंड्री लाइन के पार भेजकर भारतीय टीम को हौसला दिया कि वह न सिर्फ वेस्टइंडीज को हरा सकती है, बल्कि विश्व चैंपियन भी बन सकती है।
Veteran cricketer Yashpal Sharma died of cardiac arrest this morning. He was a member of the 1983 Cricket World Cup-winning team. pic.twitter.com/TZLbTnUrYh
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 13, 2021
वनडे में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए
11 अगस्त 1954 को लुधियाना में जन्में यशपाल ने भारतीय क्रिकेट के विकास में काफी योगदान दिया। वह राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता भी रहे। यशपाल ने वर्ष 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वहीं उनका टेस्ट डेब्यू 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ रहा था। 1985 में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यशपाल शर्मा को सात साल के अंतराल में कभी कोई गेंदबाज वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट नहीं कर सका।
यशपाल शर्मा का क्रिकेट करियर
यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1606 रन बनाए। टेस्ट मैचों में य़शपाल का सर्वोच्च स्कोर 140 रन का रहा। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 42 वनडे मैच भी खेले, जिनमें 4 अर्धशतक सहित उनके बल्ले से कुल 883 रन निकले। वनडे क्रिकेट में यशपाल का सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा।
यशपाल ने 160 प्रथम श्रेणी मैचों में ( (रेलवे, पंजाब और हरियाणा की टीमों से खेलते हुए) 8933 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 21 शतक और 46 अर्धशतक लगाए। वहीं लिस्ट ए के मैचों में खेलते हुए उन्होंने 1859 रन बनाये, जिसमें 12 शतक शामिल हैं।
1983 क्रिकेट विश्व कप में यशपाल शर्मा का प्रदर्शन
25 जून 1983 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्डस में खेले गए विश्व कप फाइनल में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे यशपाल ने 11 रनों की पारी खेली थी। भारत ने इस फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। इसके अलावा विश्वकप के ग्रुप मैच में भी यशपाल शर्मा की भूमिका अहम थी। जब वह बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे, तब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 76 रन था। इस मुकाबले में यशपाल ने 120 गेंदों पर 89 रन बनाए। 1983 विश्व कप में यशपाल शर्मा ने 34.28 के औसत से 240 रन बनाने में सफल रहे।
पीएम मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर ने जताया शोक
यशपाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया और ट्विटर पर लिखा,”बहुत ही चौंकाने वाली खबर पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन। पीएम मोदी के अलावा उनके निधन पर सहयोगी श्रीकांत ने भी दुख जाहिर किया। इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वेंकटेश प्रसाद, युवराज सिंह, सहवाग और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम चर्चित हस्तियों ने दुख व्यक्त किया।