श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने किया नमन अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
देशभर में आज यानि 6 जुलाई को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती मनाई जा रही है। इसी दिन कोलकाता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया है।
उपराष्ट्रपति का ट्वीट संदेश
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लिखा राष्ट्रवादी विचारक, संविधान सभा के सदस्य और शिक्षाशास्त्री डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर, देश के लिए उनके आदर्शों को कोटिश: नमन करता हूं। देश की एकता के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान किया, उसे अक्षुण्ण रखना हर पीढ़ी का दायित्व है।
वहीं पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का याद करते हुए लिखा कि डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया।
पीएम मोदी का ट्वीट संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, “मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके आदर्श देश भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने खुद को एक उल्लेखनीय विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध करने वाले पहले शख्स थे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बता दें कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ही वे पहले शख्स थे, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध किया था और सबसे पहले कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के लिए आमरण अनशन की शुरुआत की थी। उनका मानना था कि इससे देश की अखंडता को गहरा धक्का लगेगा और यह देश की एकता में बाधक होगा।