भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ के पड़ाव को पार कर गया है। वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस महीने हर राज्य को अतिरिक्त 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाई जाए।
इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
हमने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें।
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 25, 2021
शिक्षकों को प्राथमिकता के साथ वैक्सीन लगवाएं
उन्होंने जानकारी दी कि इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें।
राज्यों के पास उपलब्ध वैक्सीन डोज
गौरतलब हो कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक वैक्सीन की 58.07 करोड़ से अधिक (58,07,64,210) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 51,48,970 खुराकें और भेजे जाने की तैयारी है। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 3.62 करोड़ से अधिक (3,62,24,601) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराक उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है।
उम्रवार वैक्सीन के आंकड़े
बता दें कि देश में अब तक 1,03,54,325 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 82,50,871 लाख लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 1,83,09,553 करोड़ को पहली डोज और 1,27,11,166 करोड़ को दूसरी डोज लग गी है। वहीं 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में 22,37,85,210 करोड़ लोगों को पहली और 2,11,94,373 करोड़ को दूसरी डोज लग चुकी है। 45-59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में 12,43,11,158 को पहली और 4,99,65,293 को दूसरी डोज लग गई है। 60 वर्ष से अधिक यानि बुजुर्गों में 8,40,42,537 को पहली और 4,25,80,107 को दूसरी डोज लग गई है।