रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने किया महिलाओं की सुरक्षा के संकल्प का आह्वान अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया।
महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को दिया जाए अत्यधिक महत्व
राष्ट्रपति कोविन्द ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई! त्योहार प्यार, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। आइए हम एक ऐसे सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें जहां महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को अत्यधिक महत्व दिया जाए और वे अपनी आकांक्षाओं को स्वतंत्र रूप से पूरा करें।”
Raksha Bandhan greetings to all fellow citizens! The festival is a symbol of love, affection and trust.
Let us resolve to build a harmonious society where safety and dignity of women are given utmost importance and they fulfil their aspirations freely.— President of India (@rashtrapatibhvn) August 22, 2021
महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का लें संकल्प
उप-राष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। रक्षाबंधन भाई बहन के बीच असीम स्नेह और आदर के बंधन का उत्सव है। इस पावन अवसर पर हम महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें, समाज में उनके लिए एक सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित करें।”
Happy Rakshabandhan!#Rakshabandhan is a celebration of the special and deep-rooted bond of love and respect between brothers and sisters. On this auspicious day, let us resolve to uphold the dignity of women and ensure a safe environment for them at all times. #Rakhi #Rakhi2021
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 22, 2021
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस अवसर पर सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2021