भारत स्वच्छ ऊर्जा पर अमेरिका के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
भारत ने स्वच्छ ऊर्जा पर अमेरिका के साथ काम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत (एसपीईसी) जॉन केरी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
Had a telephonic conversation with US Special Presidential Envoy for Climate Mr @JohnKerry and discussed at length how the largest and oldest democracies can set examples for other countries on Climate Action. India stands committed to working with the US on Clean Energy. pic.twitter.com/rCUNQZeHxX
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) August 24, 2021
इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बातचीत के दौरान ‘भारत-अमेरिका जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 की साझेदारी’ के तहत जलवायु कार्रवाई एवं वित्तीय संग्रहण संवाद यानि क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डॉयलॉग (सीएएफएमडी) ट्रैक और अन्य संबंधित मुद्दों पर बात हुई।
भारत-अमेरिका जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 पर होगा काम
गौरतलब हो भारत और अमेरिका इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों पक्ष, ‘भारत-अमेरिका जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी’ के तहत एक रचनात्मक जुड़ाव के लिए काम करेंगे।
भारत स्वच्छ ऊर्जा पर अमेरिका के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध
इस पर पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि यह मंच जलवायु कार्रवाइयों के लिए एक साथ काम करने के अधिक अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत स्वच्छ ऊर्जा पर अमेरिका के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सितंबर महीने में भारत आ सकते हैं जॉन केरी
एसपीईसी जॉन केरी ने पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मौजूदा दशक में कार्रवाइयों को बढ़ाने की खातिर ‘भारत-अमेरिका जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी (एजेंडा 2030 साझेदारी) के तहत जलवायु कार्रवाई एवं वित्तीय संग्रहण संवाद (सीएएफएमडी) की शुरुआत का जिक्र किया। बताना चाहेंगे कि स्वच्छ ऊर्जा पर भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए केरी के सितंबर के महीने में भारत आने की भी संभावना है।