फ्रेंच ओपन 2021: सितसिपास को हराकर जोकोविच ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, बनाया नया रिकॉर्ड
दुनिया के नंबर वन टेनिस स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, इस सर्बियाई खिलाड़ी को पहले दो सेटों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने तीसरे सेट में जोरदार वापसी की और लगातार जीत दर्ज करते हुए यह खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच ओपन एरा में दो बार करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। इसके साथ वह 52 साल में चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2004 के बाद पांचवें और निर्णायक सेट में जाने वाला यह पहला फ्रेंच ओपन फाइनल है।
1️⃣9️⃣e Grand Chelem
Novak Djokovic s'approche des 20 titres de Rafael Nadal et Roger Federer. Retour sur le match et ses enjeux 📝👇#RolandGarros
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
सितसिपास ने की शानदार शुरुआत
पांचवें वरीय सितसिपास ने पहले दो सेट 7-6, 6-2 से जीतकर शानदार शुरुआत की, लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने अगले दो सेट 6-3, 6-2 से जीतकर मुकाबले को पांचवें और निर्णायक सेट में खींच दिया। सितसिपास ने फाइनल मुकाबले में जोकोविच को जबरदस्त टक्कर दी और मैच के अंतिम क्षणों तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा। निर्णायक सेट के तीसरे गेम में जोकोविच ने सितसिपास की सर्विस तोड़कर बढ़त बनाई और फिर इसे अंत तक कायम रखते हुए 6-4 से सेट अपने नाम किया और मैच और खिताब दोनों को जीता।
Djokovic Makes History (Again)
Relive the match that made the world No. 1 the only man in the Open Era to win each of the four majors at least twice. #RolandGarros
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021
सितसिपास को कराना पड़ा उपचार
महज बाइस साल के सितसिपास को पीठ में दर्द के कारण फाइनल मुकाबले के दौरान तीसरे सेट के बाद कोर्ट पर ही अपने ट्रेनर से उपचार भी कराना पड़ा। जोकोविच इससे पहले भी अपने करियर में पांच बार पहले दो सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहे। इस मुकाबले से पहले पांच सेट तक चलने वाले मुकाबलों में सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 34 बार जीत दर्ज की थी, जबकि 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
सेमीफाइनल में दिग्गज खिलाड़ी और रोलां गैरो के दिग्गज राफेल नडाल को हराने वाले जोकोविच 29वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेल रहे थे, जबकि यूनान के सितसिपास ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।
फेडरर और नडाल के रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर
जानकारी के लिए बता दें कि जोकोविच अब रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से महज एक कदम दूर है। जोकोविच से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने जीते हैं। दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। जोकोविच नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा पांच विम्बलडन, तीन यूएस ओपन और दो फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। वे इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 और 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे।
🔥Grand Slam Title Leaderboard 🔥
2️⃣0️⃣ Roger Federer
2️⃣0️⃣ Rafael Nadal
1️⃣9️⃣ Novak Djokovic#RolandGarros pic.twitter.com/j5ConjTZBN— Roland-Garros (@rolandgarros) June 13, 2021