प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ फोन पर की बातचीत अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम के संबंध में सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के बारे में पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि उन्होंने चांसलर मर्केल के साथ अफगानिस्तान के घटनाक्रम के अलावा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Spoke to Chancellor Merkel this evening and discussed bilateral, multilateral and regional issues, including recent developments in Afghanistan. Reiterated our commitment to strengthening the India-Germany Strategic Partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2021
अफगानिस्तान की बदलती हुई सुरक्षा स्थिति पर की चर्चा
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी और जर्मनी की चांसलर मर्केल ने अफगानिस्तान की बदलती हुई सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की तथा वहां के घटनाक्रम से इस क्षेत्र और दुनिया पर पड़ने वाले प्रभावों का जायजा लिया।
अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व कायम रखने पर दिया जोर
दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व कायम रखने पर जोर देते हुए कहा कि इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि वहां फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जाए।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए वैक्सीन के उत्पादन और वितरण में सहयोग करने के साथ ही ऊर्जा, व्यापार और आर्थिक संबंधों में बढ़ोतरी तथा जलवायु परिवर्तन आदि मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।
बहुपक्षीय हितों वाले मुद्दों पर भी किए विचार साझा
साथ ही उन्होंने बहुपक्षीय हितों वाले मुद्दों पर अपने विचार साझा किए जैसे कि आगामी सीओपी-26 बैठक पर और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा पर एक संवाद को बढ़ावा देने के लिए भारत की पहल पर। उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र में समावेशी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्षों के बीच दृष्टिकोण की समानता पर भी जोर दिया।
16 वर्षों से जर्मनी की चांसलर हैं एंजेला मर्केल
उल्लेखनीय है कि जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का कार्यकाल सितंबर में पूरा होने वाला है। वह पिछले 16 वर्षों से जर्मनी की चांसलर हैं।