टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत का थीम सॉन्ग लॉन्च
भारत ने जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अपना अधिकारिक ओलंपिक थीम गान लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खेल मंत्री किरेन रिजिजू, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, महासचिव समेत ओलंपिक दल के साथ जाने वाले कई अधिकारी मौजूद रहे। बताना चाहेंगे कि टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे, जिसके लिये अभी तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है। संगीतकार मोहित चौहान ने यह ‘थीम’ सॉन्ग तैयार किया है, जिसका शीर्षक ‘लक्ष्य तेरा सामने है’। इस गाने को गाया भी उन्होंने ही है।
Union Sports Minister @KirenRijiju has launched the official theme song for the Indian Olympic Team to Tokyo 2020.
Sports Ministry launches a nationwide #Cheer4India campaign through various activities like quizzes, selfie points, debates, & discussions on the Olympics. pic.twitter.com/iNP0gjx0XC
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) June 24, 2021
टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे जिसके लिये अभी तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है।
टोक्यो ओलंपिक के इस थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक छोटे से भाषण को भी सुना जा सकता है, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, “एक खिलाड़ी दुनिया के किसी कोने में हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ता है तो सारे हिंदुस्तान में ऊर्जा भर देता है।” थीम सॉन्ग के आखिर में आवाज सुनी जा सकती है कि भारतीय एथलीट ओलंपिक में दम लगाएंगे, आप यहां से हौसला बढ़ाओ।
इस थीम सॉन्ग को भारतीय पैडलर मनिका बत्रा, मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम, बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु, मुक्केबाज अमित पंघाल समेत तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस गाने को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
Gearing up for the most exciting event with the support of our nation.#Cheer4India pic.twitter.com/6PTPUV9XnZ
— Manika Batra (@manikabatra_TT) June 24, 2021