कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की भी संभावना जताई है, लेकिन तीसरी लहर से पहले केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए। इसी के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीनेशन में पीछे चल रहे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई है।
Union Health Minister @drharshvardhan will have a meeting with the Health Ministers of Jammu & Kashmir, Uttarakhand, Haryana, Punjab, Bihar, Jharkhand, Odisha and Telangana to discuss COVID19 Vaccination processes in respective States. pic.twitter.com/QT9nCtFXqi
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) May 12, 2021
आठ राज्यों के साथ होगी बैठक
केंद्र सरकार ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से बार-बार कहा है कि टीकाकरण की गति को तेज करें ताकि दूसरी लहर से निपटा जा सके। इस संबंध में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आठ राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक बुलाई है। इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना शामिल है।
इन राज्यों में टीकाकरण की गति बेहद धीमी है। इसके साथ इनमें टीके की बर्बादी भी अधिक हो रही है। कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका टीकाकरण है, लिहाजा देश में टीकाकरण कार्यक्रम को दोगुनी गति से चलाना होगा।
अभी तक 17 करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन
केन्द्र सरकार के मुताबिक अभी तक 17 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें करीब 4 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगे हैं। केन्द्र सरकार ने राज्यों को 18 करोड़ से अधिक डोज दिए हैं। इसके साथ राज्यों को टीके की खरीद की छूट भी दी है, ताकि वे अपने तरीके से भी इसमें गति लाएं।
(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)