कृषि निर्यात के मामले में दुनिया के टॉप-10 देशों में पहुंचा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 09 अगस्त को किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की दूसरी किस्त को जारी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने डीबीटी के तहत इस योजना से जुड़े 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को लगभग 19 हजार 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया। किसानों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत कृषि निर्यात के मामले में पहली बार दुनिया के टॉप-10 देशों में पहुंचा है। कोरोना काल में देश ने कृषि निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आज जब भारत की पहचान एक बड़े कृषि निर्यातक देश की बन रही है, तब हम खाद्य तेल की अपनी जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर रहें, ये उचित नहीं है।
देशभर में नाफेड की दुकानों पर उपलब्ध होगा जम्मू-कश्मीर का केसर
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का केसर विश्व प्रसिद्ध है। ऐसे में सरकार ने ये फैसला लिया है कि जम्मू-कश्मीर का केसर देशभर में नाफेड की दुकानों पर उपलब्ध होगा।
भारत कृषि निर्यात के मामले में पहली बार दुनिया के टॉप-10 देशों में पहुंचा है। कोरोनाकाल में देश ने कृषि निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।भारत की पहचान एक बड़े कृषि निर्यातक देश की बन रही है तब हम खाद्य तेल की अपनी जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर रहें, ये उचित नहीं है: PM@narendramodi pic.twitter.com/mY03Xvfa4n
— प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज (@PBNS_Hindi) August 9, 2021
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें:
1) खाद्य तेल में हमारा देश आत्मनिर्भर हो इसके लिए हमें अभी और काम करना है। इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन का संकल्प लिया गया है। आज देश भारत छोड़ो आंदोलन को याद कर रहा है, इस ऐतिहासिक दिन में ये संकल्प हमें ऊर्जा से भर देता है।
2) कुछ साल पहले जब देश में दालों की बहुत कमी हो गई थी, तो मैंने देश के किसानों से दाल उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया था। परिणाम ये हुआ कि बीते 6 साल में देश में दाल के उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Under Mission Honey Bee, India has exported honey worth Rs. 700 crore in the past one year: PM @narendramodi
#PMKisan pic.twitter.com/MS5ep4ZFjz
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) August 9, 2021
3) सरकार ने खरीफ हो या रबी सीजन, किसानों से MSP पर अब तक की सबसे बड़ी खरीद की है। इससे, धान किसानों के खाते में लगभग 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये और गेहूं किसानों के खाते में लगभग 85 हजार करोड़ रुपये सीधा पहुंचे हैं।
The government has made the biggest ever purchase from farmers at MSP, be it Kharif or Rabi season. With this, about 1.70 lakh crore rupees have reached the account of paddy farmers & about ₹85 thousand crore directly in the account of wheat farmers: PM @narendramodi
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) August 9, 2021
4) हमने बीते 1.5 वर्ष में कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में हो रहे बदलावों को अनुभव किया है। इस कालखंड में देश में ही खान-पान की आदतों को लेकर जागरूकता आई है। देश में मोटे अनाज, मसाले, सब्जी, फलों, ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है।
कुछ दिन बाद ही 15 अगस्त आने वाला है। इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ये महत्वपूर्ण पड़ाव हमारे लिए गौरव का तो है ही,ये नए संकल्पों,नए लक्ष्यों का भी अवसर है।इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं:PM@narendramodi pic.twitter.com/jwQzy4iiIB
— प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज (@PBNS_Hindi) August 9, 2021
5) मिशन हनी बी के तहत, भारत ने बीते एक वर्ष में 700 करोड़ रुपए का शहद निर्यात किया है।
भारतीय कृषि को नई दिशा देने का समय
पीएम मोदी ने कहा कि देश जब आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, 2047 में तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, हमारे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है। ये समय भारत की कृषि को एक ऐसी दिशा देने का है, जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके। इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ये महत्वपूर्ण पड़ाव हमारे लिए गौरव का तो है ही, ये नए संकल्पों, नए लक्ष्यों का भी अवसर है। इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह किस्त दो-दो हजार रुपये की होती है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीबीटी के जरिये किसानों के बैंक खाते में इस पैसे को ट्रांस्फर करते हैं। इस योजना में खर्च होने वाले पैसे केंद्र सरकार अकेले वहन करती है। इस योजना की घोषणा फरवरी 2019 में की गई थी। इसकी पहली किस्त दिसंबर 2018-मार्च 2019 की अवधि के लिए दी गई थी।