उत्तर प्रदेश बना टीकाकरण में नंबर वन, दूसरे प्रदेशों को छोड़ा पीछे अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
उत्तर प्रदेश ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पछाड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है। महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे कई राज्यों से आगे निकल 5 करोड़ 09 लाख से अधिक टीकाकरण की डोज दी गई हैं। यह आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं अधिक है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश है।
‘ट्रिपल टी’ की रणनीति व टीकाकरण से यूपी में कंट्रोल में आया कोरोना
‘ट्रिपल टी’ की रणनीति व टीकाकरण से यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।
मेगा वैक्सिनेशन के दिन 22 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
नवनीत सहगल ने यह भी बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की पहली खुराक 4 करोड़ 28 लाख से अधिक और 80 लाख से अधिक वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। मेगा वैक्सिनेशन के दिन मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर यूपी ने देश के दूसरे प्रदेशों के समक्ष नजीर पेश की। योगी सरकार ने मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके सापेक्ष में यूपी ने 23.94 लाख वैक्सीन डोज दिए गए, जो एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण है। एक दिन में अब सबसे अधिक वैक्सीन की डोज लगाकर योगी सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि इससे पहले बीते 24 जून को नौ लाख तीन हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी।
अगस्त अंत तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का निर्धारित किया लक्ष्य
यूपी में टीकाकरण अभियान को गति देते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मिशन जून के तहत प्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन प्रदेश में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 हजार टीके की डोज दी गई।
उत्तर प्रदेश ऐसे रहा महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से अव्वल
25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं। वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा। वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। पश्चिम बंगाल में अब तक तीन करोड़ छह लाख, केरल में दो करोड़ नौ लाख, महाराष्ट्र में चार करोड़ 52 लाख, दिल्ली में एक करोड़ दो लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 38 लाख ही वैक्सिनेशन किया गया है।
(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)