देश की आजादी के 75वें साल के मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने 75 शहरों में साइकलिंग जागरूकता अभियान किया शुरू अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें...
आजादी के 75वें साल के मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को 75 शहरों में एक साथ साइकिलिंग की शुरुआत की गई। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आजादी का अमृत महोत्सव पैडल फॉर हेल्थ कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भाग लिया। तीनों मंत्रियों ने साइकिल चला कर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया।
लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो, देश का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि पैडल फॉर हेल्थ से स्वास्थ्य बनता है। इससे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो देश का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। आजादी के 75वें साल मनाने जा रहे हैं, इस अवसर पर देश के 75 शहरों में साइकिलिंग की शुरुआत की गई है।
आयुष्मान भारत योजना के सहयोग एवं ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ को जनजागरण के रूप में मानने हेतु आज श्री @KirenRijiju व @iAnuragThakur जी के साथ #PedalForHealth अभियान की शुरूआत की।
यह अभियान देश में साइक्लिंग को बढ़ावा देने, एवं भारत को स्वस्थ व फ़िट रखने में सहयोग देगा। pic.twitter.com/xhr33OigCP
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 14, 2021
स्वस्थ्य भारत ही हो सकता है सशक्त भारत
वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ्य भारत ही सशक्त भारत हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए कुछ और संस्थाओं के साथ मिलकर पैडल फॉर हेल्थ जागरूकता अभियान शुरू किया है।
Union Minister for I&B and Youth Affairs & Sports @ianuragthakur took to Twitter to share his experience of participating in the ‘Pedal for Health’ cycling event as part of #AzadikaAmritMahotsav celebrations https://t.co/A4YErPTLbh
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) August 14, 2021
(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)